RBI का बड़ा ऐलान: आम लोगों को बड़ी राहत,नहीं बढ़ी ईएमआई,ब्याज दरें जस की तस

 RBI का बड़ा ऐलान: आम लोगों को बड़ी राहत,नहीं बढ़ी ईएमआई,ब्याज दरें जस की तस
Sharing Is Caring:

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों में लगातार दूसरी बार कोई इजाफा नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर गर्वनर ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बार भी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं जा रही है. इससे पहले अप्रैल के महीने में भी ब्याज दरों में कोई इजाफा नहीं किया था. आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी के महीने में हुई थी. तब आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.rbi 1615826918 वहीं महंगाई दर भी 5 फीसदी से नीचे आ चुकी है. जीडीपी के आंकड़ें जो हालिया समय में देखने को मिले हैं वो उम्मीद से बेहतर दिखे हैं. साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्शन कट के ऐलान के बावजूद भी 75 से 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास झूल रहे हैं.मौजूदा समय में महंगाई दर 5 फीसदी से नीचे है. अप्रैल के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. रिटेल इंफ्लेशन रेट अप्रैल के महीने में 4.70 फीसदी देखने को मिली थी. जबकि मार्च के महीने में यही दर 5.6 फीसदी के आसपास थी. मतलब साफ है दो महीने में महंगाई के आंकड़ें टॉलरेस लेवल से नीचे आए है. rbi indiaजिसके आसार मई में भी देखने को मिल सकती है. जानकारों की मानें तो यही कारण है कि आरबीआई इस बार महंगाई के आंकड़ें के अनुमान को कम कर सकती है. वैसे आरबीआई की नजरें मानसून और अलनीनो पर भी रहेगी. क्योंकि इन दोनों कारणों की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post