कर्नाटक के सिलेबस से हटाए जाएंगे केशव हेडगोलर,कांग्रेस बोली-डरपोक थे RSS के संस्थापक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में एक नईं जान उत्पन हो गई है। बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद कांग्रेस का मनोबल बहुत बढ़ गाया है। वही कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का कहना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देशभर में भारत जोड़ो आंदोलन का नतीजा है की कर्नाटक में कांग्रेस एकबार फिर से सता par बैठ गई है। कर्नाटक में कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम को कायर और नकली स्वतंत्रता सेनानी करार दिया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि वह उनके जैसे व्यक्तियों की लाइफ स्टोरी बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में कभी शामिल नहीं करेंगे. कांग्रेस नेता के इस बयान से बवाल खड़ा हो गया है.दरअसल कर्नाटक में सत्ता में आते ही कांग्रेस पूर्व की बीजेपी सरकार के फैसलों को बदलने की तरफ आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की सरकार स्कूल की किताबों से कुछ टॉपिक हटाने की योजना बना रही है. ये वही टॉपिक है जो बीजेपी सरकार के तहत पाठ्यपुस्तकों में शामिल करवाए गए थे. इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की लाइफ स्टोरी भी शामिल है.