सम्राट चौधरी का नीतीश पर निशाना,बिहार के विकास का इंजीनियरिंग कर गया फेल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को क्षतिग्रस्त अगुवानी सुल्तानगंज महासेतु का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की कमान संभाले हुए नीतीश कुमार अपने आपको अच्छे इंजीनियर बताते हैं। बिहार में विकास मॉडल का इंजीनियरिंग फेल कर चुका है। यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। वही दुसरी ओर बता दें कि इधर सुल्तानगंज अगुवानी पुल बहने पर खूब बयानबाजी हो रही है. बीजेपी इसको लेकर महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है और पुल में भारी भ्रष्टाचार की बात कह रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की है. इस बीच बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर तंज किया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि गंगा में पुल नहीं नीतीश कुमार का इमेज बह गई है.कभी नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा नीतीश कुमार एक मूर्ति के रूप में कुर्सी पर बैठे हैं. अब तो उस मूर्ति में आत्मा भी नहीं बची है. यही वजह है कि लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है.