सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी,2017 पदों पर होनी हैं भर्तियां,इस तारीख से करें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी. एप्लीकेशन JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन मोड में सबमिट करना होगा. आवेदन 19 जुलाई 2023 तक किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट के बाद आने वाले आवेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा.जेएसएससी सीजीएल 2023 के जरिए कुल 2017 खाली पदों को भरा जाएगा. खाली पदों में सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और योजना सहायक सहित कई पद शामिल हैं. अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार निर्धारित डेट से एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीजीएल भर्ती 2023 के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो स्नातक पास है. कैंडिडेट्स के पास स्नातक या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.