केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की आज महारैली,बीजेपी का वार-अन्ना पूछ रहे लोकपाल कब आएगा
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली कर रही है. इर रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल भी शामिल हो रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी की महारैली पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कपिल सिब्बल को दिल्ली के सीएम पहले भ्रष्टाचारी कहते थे. आज उन्हीं का समर्थन ले रहे हैं.वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि अन्ना हजारे ये सवाल कर रहे हैं कि लोकपाल कब आएगा. इस महारैली को लेकर दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में जगह जगह होर्डिंग्स लगाए हैं. इसमें लोकपाल के जरिए सीएम केजरीवाल को घेरने की कोशिश की गई है. बीजेपी की ओर से इस संबंध में लगातार पोस्टर वार जारी है. इन पोस्टर के जरिए दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बेनकाब करने के लिए एक नया राजनीतिक अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम एक्सपोजर कैंपन’ दिया है. दावा किया जा रहा है कि कनॉट प्लेस से शुरू हुआ यह अभियान जल्द ही दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों तक पहुंचेगा.