वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग पर कदम उठाया जाए-सचिन पायलट
राजस्थान में बहुचर्चित सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 14 जून को पुण्यतिथि थी. इस बीच दौसा के भडाना में सचिन पायलट ने कहा कि हर गलती सजा मांगती है. इस दौरान सचिन पायलट ने आलाकमान का सम्मान रखा और कांग्रेस आलाकमान ने राहत की सांस ली, लेकिन सूत्रों के मानें तो इस सियासी झगड़े को पूरी तरह खत्म करने के लिए आलाकमान को कुछ कदम जल्दी उठाने होंगे, यानी गहलोत-पायलट का मामला अभी भी खत्म नहीं हुआ है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी के साथ गहलोत-पायलट की लंबी मुलाकात के बाद दोनों के बीच सुलह-सफाई की कोशिशें तेज़ हो गईं थीं. राहुल गांधी ने दोनों नेताओं से राजस्थान जिताकर लाने और अपने भविष्य का फैसला आलाकमान पर छोड़ने की इमोशनल अपील की थी. इसके बाद सचिन ने चुनाव में अशोक गहलोत की सीएम-शिप में जाने पर सहमति दे दी. वही आपको बताते चले कि सचिन पायलट गुट के लोग पायलट को पार्टी का अध्यक्ष के साथ राज्य के सिहाशन पर बैठना चाहते हैं। इसलिए उन्होने अब आख़िरी फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है।