वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग पर कदम उठाया जाए-सचिन पायलट

 वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग पर कदम उठाया जाए-सचिन पायलट
Sharing Is Caring:

राजस्थान में बहुचर्चित सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 14 जून को पुण्यतिथि थी. इस बीच दौसा के भडाना में सचिन पायलट ने कहा कि हर गलती सजा मांगती है. इस दौरान सचिन पायलट ने आलाकमान का सम्मान रखा और कांग्रेस आलाकमान ने राहत की सांस ली, लेकिन सूत्रों के मानें तो इस सियासी झगड़े को पूरी तरह खत्म करने के लिए आलाकमान को कुछ कदम जल्दी उठाने होंगे, यानी गहलोत-पायलट का मामला अभी भी खत्म नहीं हुआ है.vasundhara raje 44कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी के साथ गहलोत-पायलट की लंबी मुलाकात के बाद दोनों के बीच सुलह-सफाई की कोशिशें तेज़ हो गईं थीं. राहुल गांधी ने दोनों नेताओं से राजस्थान जिताकर लाने और अपने भविष्य का फैसला आलाकमान पर छोड़ने की इमोशनल अपील की थी. इसके बाद सचिन ने चुनाव में अशोक गहलोत की सीएम-शिप में जाने पर सहमति दे दी.rajasthan chief minister ashok gehlot 1664254826 वही आपको बताते चले कि सचिन पायलट गुट के लोग पायलट को पार्टी का अध्यक्ष के साथ राज्य के सिहाशन पर बैठना चाहते हैं। इसलिए उन्होने अब आख़िरी फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post