BJP के हिंदुत्व कार्ड पर कांग्रेस का एक्शन प्लान,अल्पसंख्यकों पर होगी पार्टी की नजर
बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड से 2024 में टकराने के लिए जातिगत जनगणना के साथ ही कांग्रेस अब ‘अल्पसंख्यक जोड़ो‘ दांव चलने जा रही. अल्पसंख्यक विभाग के इस रोड मैप को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने मंजूरी दी है. 2024 जनवरी में राम मंदिर जैसा हिंदुत्व का कार्ड कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब न बने इसके लिए कांग्रेस जातिगत जनगणना के साथ ही अल्पसंख्यक जोड़ो का दांव चलने की तैयारी में है।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की थीम पर अल्पसंख्यक विभाग भी अपनी भूमिका निभाने जा रहा है. इमरान ने कहा कि उन्होंने इस दौरान कई कार्यक्रम तय किये हैं जो कि एक के बाद एक किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में भारत जोड़ो भाईचारा सम्मेलन एक स्टेप है. बता दें कि शुरुआत में पार्टी का अल्पसंख्यक विभाग तीन राज्यों पर फोकस करने जा रहा है. जहां विधानसभा के चुनाव होने है इसके बाद ये सिलसिला 2024 तक पूरे देश में जारी रहेगा.