न प्रगतिशील कांग्रेस बनी न जनसंघर्ष पार्टी,पायलट को पता है राजस्थान में नहीं पनप सकता तीसरा मोर्चा
11 जून 2023…राजस्थान की सियासत में इस तारीख को सबकी नजरें एक ही शख्स पर टिकी थीं. वह थे सचिन पायलट. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस ka uahअपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकता है. कांग्रेस को हमेशा के लिए गुड बाय कह सकता है. राजनीति की गलियारों में अफवाहें तो ये भी उड़ीं की दो नई पार्टियां रजिस्टर हुईं हैं, ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ और जनसंघर्ष पार्टी. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. तब जाकर कांग्रेस आलाकमान के नेताओं ने राहत की सांस ली. वही बता दे कि दरअसल, 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि भी थी. पिता की पुण्यतिथि पर सचिन ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अपनी खुलकर नाराजगी जाहिर की. हालांकि, उन्होंने गहलोत का नाम तो नहीं लिया, पर इशारों ही इशारों में ये कह दिया कि हर गलती की सजा जरूर मिलती है. साथ ही यह भी दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे. राज्य की जनता को एक दिन न्याय जरूर मिलेगा.