मणिपुर में फिर हिंसा,फायरिंग में एक की मौत,47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
एक महीने से अधिक समय बाद भी मणिपुर में हालात पटरी पर नहीं लौटा है. राज्य में लगातार हिंसा की घटनाएं देखने को मिली रही है. हालांकि राज्य का दौरा करने देश के गृह मंत्री अमित शाह भी आए थे। इसके अलावा हालात का जायजा लेने के बाद राज्य में हुए हिंसा का रिपोर्ट भी लिया था। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से शांति बनाए रखने की बात कही थी। सोमवार को भी राज्य में हिंसा देखने को मिली जिसमें कम से कम एक शख्स की मौत हो गई. कई जिलों में अभी कर्फ्यू लगे हैं और सेना मोहड़ा संभाले हुई है. इधर मैतेई और कुकी दोनों समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रुपों ने साफ कर दिया है कि वे गृह मंत्रालय की ओर से गठित शांति समिति की बैठकों में शामिल नहीं होंगे.सोमवार को हुई हिंसा की पुलिस ने भी पुष्टि की है. यह हिंसा चुराचांदपुर जिले के लैलोईफोई इलाके में हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. हिंसा में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 22 साल के एन मुअनसांग के रूप में हुई है। जो कि ग्राम रक्षा स्वयंसेवक था.हिंसा ऐसे समय में हुई जब घटना से ठीक दो दिन पहले शनिवार को 51 सदस्यीय शांति समिति की प्रमुख राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर गईं थी. जहां उन्होंने तीन राहत शिविरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया था. राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद यह पहला मौका था जब राज्यपाल हिंसा प्रभावित इस क्षेत्र में पहुंची थीं.