सतपुड़ा भवन की आग में 12000 फाइलें स्वाहा,CM शिवराज ने केंद्र से मांगी मदद,कमलनाथ ने पूछा-जलीं या जलाई गईं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद काबू तो पा लिया गया, लेकिन तीसरे, चौथे, पांचवें और छठें फ्लोर पर रखीं सरकारी फाइलें जलकर राख हो गईं. इनमें कई विभागों की महत्वपू्र्ण फाइलें थीं, जो आग में स्वाहा हो गईं. सूत्रों के मुताबिक, करीब 12 हजार फाइलें, कुर्सी-टेबल और अन्य फर्नीचर जल गए. फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. वह खुद इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.बता दें कि घटना बीते सोमवार शाम करीब चार बजे हुई. अचानक सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल से आग की लपटें उठने लगीं है. देखते ही देखते आग चौथे, पांचवें और छठें फ्लोर तक पहुंच गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचती, आग ने चारों फ्लोर को अपनी चपटे में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिली है। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में केंद्र सरकार से भी मदद मांगी है।