दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल और MTS भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित,देखें शेड्यूल
दिल्ली पुलिस में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. इस संबंध में एसएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन नवंबर 2023 से होगा.एसएससी की तरफ से जारी डेटशीट के तहत दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव महिला और पुरुष पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 14, 16, 20, 21,22, 23, 28, 29 और 30 नवंबर 2023 को होगा. इसके अलावा, दिसंबर में 1, 4 और 5 तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी. डेटशीट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी PET में शामिल होना होगा. पीईटी के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 170 सेमी होनी चाहिए. वहीं, सीना 81 85 सेमी होना जरूरी है. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 157 सेमी रखी गई है. पुरुष कैंडिडेट्स को 1600 मीटर दौड़ लगानी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों का सेलेक्शन 800 मीटर रेस से होगा.