लोगों के दिल से नेहरू का नाम नहीं निकाल सकते,केंद्र पर भड़की कांग्रेस
दिल्ली में नेहरू मेमोरियल का नाम बदल गया है। नेहरू मेमोरियल को अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के नाम से जाना जाएगा। काग्रेस ने नेहरू मेमोरियल के नाम बदलने को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि यह छोटी सोच का परिणाम है। कांग्रेस का कहना है कि नेहरू का नाम तो हटा दोगे लेकिन लोगों के दिल से नेहरू का नाम कैसे मिटा पाओगे। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की भागीदारी में हर रंग दिखाना जरूरी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में सभी पीएम का योगदान हमें दिखाना है। रक्षा मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नाम बदला गया। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में कहा है कि आज की कानून-व्यवस्था दुरुस्त है. आज कोई कानून-व्यवस्था को ढेंगा नहीं दिखा सकता है. ऐसा करने वालों को पता है कि अगर किसी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा तो क्या हाल होगा. वही दुसरी ओर बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है. सीएम योगी ने कहा, पहले कहा जाता था कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता. राज्य में कहीं भी अब दंगा नहीं होता. राज्य में अब कानून का राज है. योगी आदित्यनाथ का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई और उसके बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. दरअसल आपको बताते चले कि सीएम आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और राज्य दंगों के लिए बदनाम था. पहले प्रदेश की अस्मिता का संकट था, आज प्रदेश उनके लिए संकट बन रहा है.