गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई भारी तबाही,आज गृहमंत्री शाह जाएंगे कच्छ,प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने भारी तबाही मचाई. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. कुछ लोगों की मौत भी हुई जबकि कई घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में आए इस तूफान का हर एक अपडेट ले रहे थे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कच्छ जाएंगे, जहां वो तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में अधिक तबाही हुई है. तूफान से बिजली के सैकड़ों खंभे गिरकर नष्ट हो गए. हजारों गांव की बिजली ठप पड़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात कई इलाकों में अगले दो दिन और बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 80 की स्पीड से हवाएं चलने की उम्मीद है.तूफान के मद्देनजर राजस्थान के कुछ जिलों में रेल अलर्ट को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां शुक्रवार सुबह से ही आंधी के साथ बारिश हो रही है. आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में यह कल तक सक्रिय रहेगा.