BSNL के 21 अधिकारीयों के खिलाफ FIR,सीबीआई ने 25 ठिकानों पर मारे छापे

 BSNL के 21 अधिकारीयों के खिलाफ FIR,सीबीआई ने 25 ठिकानों पर मारे छापे
Sharing Is Caring:

सीबीआई ने करप्शन केस के आरोप में बीएसएनएल के 21 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन 21 अधिकारियों में एक जनरल मैनेजर भी शामिल हैं. जांच एजेंसी ने इस अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी भी की. जांच एजेंसी के आरोप के मुताबिक, इन अधिकारियों ने BSNL को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची है।धोखाधड़ी के इस मामले में सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजरcbi, अस्टिटेंट जनरल मैनेजर और चीफ अकाउंट्स ऑफिसर सहित बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि FIR में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है.सीबीआई के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में बताया कि आरोप के मुताबिक कॉन्ट्रैक्टर को ओपन ट्रेंचिंग मेथड के माध्यम से 90,000 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का आदेश दिया गया था. cbi 660 150121092107उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में हेरफेर की वजह से BSNL को करीब करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post