भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में 24 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश,अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
मौसम का सितम देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने आदेश जारी करते हुए 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। ग़ौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पहले 12 जून से 18 जून तक स्कूलों बंद रखने का आदेश दिया गया था।शुक्रवार देर शाम पठन-पाठन कार्य को स्थगित रखने का पटना जिलाधिकारी ने फिर से आदेश जारी किया है। लेटर में साफ तौर पर कहा गया है कि भीषण गर्मी, तेज धूप और लू को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई को स्थगित रखना है। दरअसल आपको बताते चलें कि पटना जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों प्रधानाध्यापक को सख्ती से मानन होगा। अगर किसी ने आदेश की अवहेलना की तो उस पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। 24 जून के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इस बाबत भी अगला आदेश जारी किया जाएगा।