असम में बाढ़ से मची हाहाकार,34 हजार लोग हुए बेघर,सिक्किम में भी 2 हजार पर्यटक फंसे

 असम में बाढ़ से मची हाहाकार,34 हजार लोग हुए बेघर,सिक्किम में भी 2 हजार पर्यटक फंसे
Sharing Is Caring:

एक चक्रवाती तूफान विपरजोय का कहर दूसरी ओर बाढ़ की आफत से जनता परेशान है. बिपरजॉय ने जहां गुजरात में तबाही मचाने के लिए राजस्थान का रुख कर लिया है तो वहीं असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. वही बता दें कि असम के 7 जिलों में हालातं काफी गंभीर हैं. आसपास के सभी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।जिसके कारण आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।इनमें करीब 34 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं. 5818072020200529058l 1595086436शुक्रवार को प्रभावित लोगों की संख्या 29 हजार थी. पिछले 24 घंटों 5 हजार लोग और इसकी चपेट में आ गए जिसके बाद कुल प्रभावितों की संख्या 34 हजार हो गई है. इनमें तीन हजार तो केवल बच्चे हैं.जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जिले में हालात सबसे खराब हैं. यहां 22 गांव में 23 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके अलावा बिस्वनाथ, flood 2018070700085455दारंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, तमुलपुर और उदलगुरी जिले भी बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनके लिए खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post