नीतीश कुमार के निर्देश पर उड़ीसा पहुंची विशेष टीम,रेल हादसे में घायलों की करेगी मदद

 नीतीश कुमार के निर्देश पर उड़ीसा पहुंची विशेष टीम,रेल हादसे में घायलों की करेगी मदद
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन करके उड़ीसा भेजा गया है. ये विशेष टीम बालासोर में हुए रेल हादसे में घायल लोगों की मदद करेगी. इसके साथ ही, अभी कई ऐसे लोग हैं जो लापता है. उनके परिजन वहां तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे में टीम उनकी मदद करेगी.इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि, ये हादसा लापरवाही का नतीजा है। वही आपको बताते चलें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार के 8 लोगों की जान चली गई. india crash rail 1 jpg 1685983362वहीं दर्जनों घायल हैं और कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है. इस दुर्घटना में उत्तर बिहार के चार लोगों की मौत हुई है. ये सभी चेन्नई में पेंटर का काम किया करते थे. साथ ही पूर्वी चंपारण के भवानीपुर गांव के तीन मजदूर घायल हैं. हादसे में जमुई के दो व्यक्ति के भी मारे जाने की भी सूचना है.more than 290 people were killed in the odisha tra jpg 1685856346 मृतकों में नवादा के भी दो व्यक्ति शामिल हैं, जबकि यहां के छह लोगों के घायाल होने की सूचना है. शेखपुरा जिले के भी दो लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post