मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर भड़का विपक्ष,पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग
मणिपुर में हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है. पिछले डेढ़ महीने से राज्य हिंसा की चपेट में है. केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. अब कांग्रेस के नेतृत्व वाली मणिपुर की दस विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील करते हुए उनके साथ बैठक की मांग की है.शनिवार को हिंसा को लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मणिपुर के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले हिंसा पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है. इबोबी सिंह ने कहा, उनकी मंशा राजनीतिक लाभ लेने की नहीं है. हम केवल शांति चाहते हैं. कृपया हमारी मदद करें.