इमरजेंसी इतिहास का काला दौर,आज भी मन सिहर जाता है-PM मोदी

 इमरजेंसी इतिहास का काला दौर,आज भी मन सिहर जाता है-PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 102वीं मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने अपनी अमेरिका यात्रा के बारे में देश को बताया. उन्होंने छत्रपति शिवाजी को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में आपात्काल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह देश का एक काला अध्याय है. मन आज भी उस दौर को याद कर सिहर जाता है. प्रधानमंत्री ने जल संकट और टीबी मुक्त भारत अभियान पर भी बात की. इस खास कार्यक्रम को 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे हुए थे. हर महीने आखिरी रविवार को यह कार्यक्रम होता है. narendramodi ptiवही दुसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का यह 102वां संस्करण है, जो हर बार की तरह सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हालांकि, हर बार महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता है, लेकिन इस बार यह खास वजह से एक हफ्ते पहले होने जा रहा है। वही बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. 12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीम वर्क से चक्रवाती तूफान से बीपरजॉय से कम नुकसान हुआ है. तूफान में कच्छ के लोगों ने जमकर हिम्मत दिखाई. हमारी आपदा प्रबंधन उदाहरण बनीं. सामूहिक प्रयास से हर किसी का हल निकलता है. वही दुसरी तरफ बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post