उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ ये कैसा अमृतकाल?राहुल का केंद्र पर वार

 उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ ये कैसा अमृतकाल?राहुल का केंद्र पर वार
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आंकड़ें पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया था. लेकिन नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख से ज्यादा नौकरियां ही खत्म कर दीं है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आंकड़ें पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया था. लेकिन नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख सेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का यह 102वां संस्करण है, rahul vs modi 1535698591जो हर बार की तरह सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हालांकि, हर बार महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता है, लेकिन इस बार यह खास वजह से एक हफ्ते पहले होने जा रहा है। वही बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीम वर्क से चक्रवाती तूफान से बीपरजॉय से कम नुकसान हुआ है. तूफान में कच्छ के लोगों ने जमकर हिम्मत दिखाई. हमारी आपदा प्रबंधन उदाहरण बनीं. सामूहिक प्रयास से हर किसी का हल निकलता है. वही दुसरी तरफ बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. 0bu263o rahul gandhi gujarat dwarkaभारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है. ज्यादा नौकरियां ही खत्म कर दीं. वही बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया, उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ. ये कैसा अमृतकाल? उन्होंने सवाल किया कि अगर यह वाकई में ‘अमृतकाल’, है तो नौकरियां इस तरह गायब क्यों हो रही हैं? राहुल ने कहा, “देश इस सरकार के शासन में रिकॉर्ड बेरोजगारी से जूझ रहा है, क्योंकि लाखों युवाओं की उम्मीदों को कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के पीएसयू को अगर सरकार से सही वातावरण और समर्थन मिले, तो वे अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों को बढ़ाने में सक्षम हैं. राहुल ने कहा, पीएसयू देश और देशवासियों की संपत्ति हैं. उन्हें आगे बढ़ाना होगा, ताकि वे भारत की प्रगति के मार्ग को मजबूत कर सकें.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post