पटवारी के 2998 पदों पर निकली हैं भर्तियां,जानें क्या मांगी गई है योग्यता
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस साल राजस्थान में कुल पटवारी के 2998 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. ये भर्तियां राजस्थान के राजस्व मंडल के अंतर्गत की जाएंगी.राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के तहत राजस्थान में करीब 2998 पदों पर भर्ती निकाली जाने वाली है. इस भर्ती के संबंध में राजस्व मंडल द्वारा तैयारियां भी कर ली गईं है. बताया जा रहा है कि राजस्व मंडल वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमति के लिए राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजेगा, जिसकी अनुमति मिलते ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स अलर्ट रहें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.