HAM के पक्ष में आई बीजेपी,कहा-नीतीश ने हमेशा किया मांझी का अपमान

 HAM के पक्ष में आई बीजेपी,कहा-नीतीश ने हमेशा किया मांझी का अपमान
Sharing Is Caring:

बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने हम की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने हमेशा मांझी का अपमान किया. हम के एनडीए में शा- मिल होने पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगी. हालांकि, नी- तीश विरोधी दलों का एनडीए स्वागत करेगा. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी सोमवार को राज्य की महागठबंधन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने राज्यपाल को सौंपेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में सभी विधायक दोपहर बाद राजभवन जाएंगे।jitan ram manjhi 1621831102 पार्टी ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। अभी हम के चार विधायक और एक एमएलसी हैं। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।महागठबंधन से समर्थन वापसी के बाद हम पार्टी के एनडीए में शामिल होने की संभावना है। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्य संतोष सुमन दिल्ली जाएंगे। सूत्रों के अनुसार भाजपा के अन्य नेताओं से भी मुलाकात होगी। derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachसोमवार को 11 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12, एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर होगी। प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने बैठक बुलाई है। प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post