आदिपुरुष फिल्म पर थम नहीं रहा विवाद-अखिलेश काहमला-क्या धृतराष्ट्र बन गया सेंसर बोर्ड
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के विवादित डायलॉग और सीन को हटाए जाने की मांग को लेकर एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गई है. हिंदू सेना की याचिका पर आज सुनवाई होनी है. फिल्म को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी कड़ी आलोचना की जा रही है. अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा, जो लोग राजनीतिक आकाओं के पैसों से, एजेंडे वाली मनमानी फिल्में बनाकर आम आदमी की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके राजनीतिक-चरित्र का प्रमाणपत्र भी देखा जाना चाहिए. सेंसर बोर्ड से सवाल पूछते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड क्या धृतराष्ट्र बन गया है?फिल्म को लेकर यूं तो तमाम आपत्तियां जताई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका जो सबसे कमजोर पक्ष है, वो कहानी के लेवल पर है। हम जानते हैं कि महाकाव्य रामायण आम जनमानस जुड़ा हुआ है। पूरे भारत में हम इसको बहुत ही श्रद्धा से देखते हैं। शायद इसलिए निर्माताओं ने फैसला लिया कि इतने बड़े बजट की ये फिल्म बनाई। प्रभास जैसे सुपरस्टार को इसका लीड हीरो लिया। फिल्म का बजट भी करीब 500 से 600 करोड़ बताया जा रहा है। इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है।साथ में कृति सैनन। ओम राउत ने इसे डायरेक्ट किया। फिल्म से एक्स्पेक्टेशन दर्शकों को बहुत ज्यादा थी। मैं आपको बताऊं कि आज सुबह जब मैंने इसको देखा, उस समय काफी सीनियर सिटीजन और यहां तक कि दिव्यांग लोग भी वहां पर आए हुए थे।