2024 से पहले BJP हुई एक्टिव,अपने सांसदों को भेजा फॉर्म,पूछा- अब तक कितना काम किया…..
लोकसभा चुनाव में अभी करीब सालभर का समय बचा हुआ है, ऐसे में सभी राजनितिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है।लेकिन केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है और सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करने में जुट गई है. बीजेपी ने अब सभी सांसदों को 2 पन्नों के नोट्स के साथ 3 फॉर्म भेजा है, जिसमें पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आपने कितना काम किया और कितने घरों तक पहुंच रही. इस फॉर्म को भरकर सांसदों को प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा कराना होगा.सांसदों से इस फॉर्म के जरिए पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसद कितने घरों तक पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है. साथ ही उन्हें आगे के टारगेट भी दिए गए हैं. इस रिपोर्ट की 2024 के आम चुनाव में टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका रहेगी. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने राजकीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो रहे हैं. 22 जून को वह अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे. इससे पहले कल सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों समेत कई क्षेत्रों के लोग अमेरिका की उनकी यात्रा को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं. यह भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को दिखाता है.