YSR तेलंगाना का होगा कांग्रेस में विलय,शर्मिला बनेंगी पार्टी का चेहरा
कर्नाटक फतह के बाद कांग्रेस दक्षिण भारत के दो और राज्यों में सक्रिय नजर आ रही है. इसके साथ ही बता दें कि कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का मनोबल दुगुना हो गया है। हालांकि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो आंदोलन के कारण ही कर्नाटक में फतह हासिल करने का मौका मिल गया जेल। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कांग्रेस वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला को पार्टी का चेहरा बना सकती है. वहीं 8 जुलाई को वाईएस शर्मिला की पार्टी का कांग्रेस में विलय होने की उम्मीद जताई जा रही है.दरअसल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों का ही स्व. वाईएस राजशेखर रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिए 8 जुलाई को कडप्पा जाने की योजना है. इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस वाईएसआर की पत्नी विजयम्मा और बेटी वाईएस शर्मिला को भी शामिल होने का न्योता भेज रही है.सूत्र बताते हैं कि वाईएसआर शर्मिला अपने भाई के खिलाफ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी हैं. यही वजह है कि 8 जुलाई के दिन वो अपने राजनीतिक दल वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय का ऐलान कर सकती हैं.