अमित शाह से 45 मिनट की मुलाकात और बाहर निकलकर मांझी के बेटे ने कहा- हम NDA का हिस्सा
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी समीकरण बैठाना शुरू हो गया है. बिहार से इसकी शुरूआत हो चुकी है. दिल्ली में जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात की. करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद संतोष मांझी ने कहा कि हम लोग एक साथ चुनाव लड़ेंगे. हम एनडीए का हिस्सा बनेंगे.अभी हाल ही में संतोष मांझी ने नीतीश सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गईं थीं कि जीतनराम मांझी की पार्टी हिंंदुस्तान आवाम मोर्चा बीजेपी के साथ जुड़कर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी भी रहे. यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री के आवास पर हुई. जहां 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के गठबंधन की बातें हुईं.