समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव?बोलीं मायावती-तैयार रहे बीएसपी नेता
नीतीश कुमार के बाद अब मायावती को भी लगता है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते है. बीएसपी के सीनियर नेताओं की मीटिंग में उन्होंने ये भविष्यवाणी की. बीएसपी सुप्रीमो को लगता है राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही आम चुनाव भी हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल के आख़िर में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में चुनाव होने हैं. मायावती ने बीएसपी ऑफिस में हुई मीटिंग में जल्द लोकसभा चुनाव कराने की आशंका जताई. वही दूसरी ओर बता दें कि आज कल पटना में होने वाली विपक्षी बैठक पर मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये ‘दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करती है. वो लिखती हैं कि विपक्षी पार्टियों को अपने गिरेबां में झांककर अपनी नीयत को थोड़ा पाक-साफ कर लेना चाहिए था. दरअसल आपको बताते चलें कि बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानि कल विपक्षी दलों का जमघट लगेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे, जिसमें 2024 में बीजेपी को कैसे घेरें, इस पर चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव सहित करीब 18 विपक्षी दलों के नेता शिरकत करेंगे. वही बता दें कि वहीं बैठक को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक महान कदम है. जब से बिहार में नीतीश कुमार और हम एक साथ आए हैं, हमने यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में बहुत सारे नेता हैं, जो हम लोगों से कहीं अधिक अनुभवी हैं. इस बैठक में वह लोग अपनी राय रखेंगे, जिस पर विचार-विमर्श होगा.