जम्मू कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में किया बलिदान स्तंभ का शिलान्यास
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर जाने वाले हैं। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला भी रखा है। गौरतलब है कि 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। इससे एक सप्ताह पूर्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अमित शाह जम्मू कश्मीर में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद अमित शाह सांबा में सीएफएसएल संस्थान की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही जम्मू के भगवती नगर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाह का श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां उनके कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने की उम्मीद है. वही बता दें कि कल शुक्रवार की शाम को अमित शाह 5:30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय के तरफ से आयोजित ‘वितस्ता महोत्सव’ में भाग लिया था। वही इधर बताते चलें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि विपक्षी एकता एक ऐतिहासिक घटना थी।और यह निर्णय लिया गया है कि अगली बैठक में आम उम्मीदवार पर एजेंडा और अन्य औपचारिकताओं पर भी काम किया जाएगा. हालांकि तेजस्वी सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाने से बचते रहे. दूसरी ओर, अमित शाह के फोटो सेशन वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि वे चिंतित हैं और उनके पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं.