हमारे इतिहास के लिए न भूलने वाला दौर है,जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है-इमरजेंसी पर PM मोदी

 हमारे इतिहास के लिए न भूलने वाला दौर है,जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है-इमरजेंसी पर PM मोदी
Sharing Is Caring:

पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी की 48वीं बरसी पर ट्वीट कर कहा कि मैं उन सभी हिम्मती लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने इमरजेंसी का विरोध किया. यह हमारे इतिहास के लिए न भूलने वाला दौर है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज अमेरिकी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के लिए रवाना हो गए थे. ये उनकी दो दिवसीय यात्रा है. पीएम मोदी जब हवाई सफर में थे तब उनको मालूम चला कि रूस में विद्रोह हो गया है. pic 6रूस की ही प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने बगावत कर दी है. उसके 30 हजार लड़ाके हथियारों के साथ मॉस्को पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे थे. उसी दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने देश को संबोधित करते हुआ कहा था कि ये देशवासियों के साथ धोखा है. इसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वैगनर ग्रुप को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. रूस की हालात खराब हो रही थी. वैगनर चीफ ने ऐलान किया था कि वो अब तख्तापलट करके ही दम लेंगे. विदेशी रिपोर्ट के अनुसार वैगनर ग्रुप ने रूस के दो हेलीकॉप्टरों को भी गिरा दिया था. जिस वक्त रूस में उठापटक मची हुई थी पीएम मोदी मिस्र पहुंचने के लिए फ्लाइट में थे.indra 64727974 विमान में ही सीनियर अधिकारियों ने उनको रूस में विद्रोह की जानकारी दी थी। दरअसल आपको बताते चलें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने वैगनर चीफ प्रिगोजिन के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दीया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दे दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post