पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह,मणिपुर पर दे सकते हैं जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी देर रात ही अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से वापस लौटे हैं. वो पीएम को मणिपुर के हालातों पर जानकारी दे सकते हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में में 3 मई से भड़की हिंसा को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कई इलाकों से अभी भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक मंत्री के गोदाम में आग लगा दी गई थी जबकि कुछ इलाकों में 2-3 दिनों तक गोलीबारी होती रही. इस बीच सुरक्षाबल उपद्रवियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रही हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि आज इसी कोशिश के तहत रविवार को सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. उपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे. मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया.