अमरनाथ यात्रा को लेकर गृहमंत्रालय ने कि तैयारियों और सुरक्षा को लेकर हाईलेवल मीटिंग
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर गृह सचिव के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के डीजी और इंटेलिजेंस प्रमुख शामिल हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर गृह मंत्री केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि शाह तीर्थ यात्रा के लिए पुख्ता सचिव सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जा रही योजनाओं का भी जायजा लेंगे। दरअसल, प्रशासन को यह खुफिया सूचना मिली है किर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तीर्थयात्रा को बाधित कर सकते हैं या फिर वह हमले की कोई साजिश रच सकते हैं।खुफिया जानकारी के आधार पर ही सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने का फैसला किया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।
Comments