नीतीश कैबिनेट की बैठक आज,कई योजनाओं पर लग सकता है मुहर

 नीतीश कैबिनेट की बैठक आज,कई योजनाओं पर लग सकता है मुहर
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। पिछले हफ्ते राज्य कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई थी। आज होने वाली बैठक में विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजूट करने में लगे हुए हैं। वही दुसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार की अपनी पार्टी में ही कलह होना शुरु हो गया है। वही आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुआ था। जहां नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के संयोजक भी बनाया गया था। लेकिन अब नीतीश कुमार की पार्टी में अंतर्कलह विपक्षी दलों के लिए खतरा पैदा हो सकती है।

Screenshot 2023 06 24 10 34 03 16 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

दरअसल आपको बता दें कि सोमवार को जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो और बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बीच सुलग रही लड़ाई की आग सतह पर आ गई। पार्टी के एमएलसी और लव-कुश समाज ताल्लुक रखने वाले नेता रामेश्वर महतो ने जिस तरीके से प्र अध्यक्ष पर आरोप लगाया उससे लगता है कि दोनों के बीच लंबे समय से नाराजगी की स्थिति बनी है।

13 04 2023 amit malvoua targeted nitish kumar 23384163 1

एमएलसी उमेश कुशवाहा पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के अंदर गुटबाजी कर रहे हैं जिससे पार्टी और नीतीश कुमार कमजोर हो रहे हैं । रामेश्वर महतो ने यहां तक कह दिया के प्रदेश अध्यक्ष की वजह से ही उपेंद्र कुशवाहा बागी हो गए और नीतीश कुमार से दूर हो गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर और भी कई आरोप लगाए ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post