यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों को भड़काया जा रहा: पीएम मोदी

 यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों को भड़काया जा रहा: पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग यूसीसी पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस पर डंडा कर रहा है, वो कहता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आओ, लेकिन कुछ लोग इसे लाने देना ही नहीं चाहते. इसके साथ ही उन्होंने पसमांदा मुसलमानों की बात की और कहा कि वो राजनीति का शिकार हो रहे हैं. उन पर हो रहे अत्याचारों पर बात नहीं होती.वहीं तीन तलाक पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने तीन तलाक को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग हैं. भारत के मुसलमान भाई-बहनों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का कर उनका फायदा लेना चाहते हैं. कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भी मुस्लिम भाई-बहनों को भड़का रहे हैं. एक ही परिवार में दो प्रकार के नियम चलेंगे क्या? वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से दोनों राज्यों के बीच पटरी पर दौड़ने लगेगी। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली इश ट्रेन का रांची से उद्घाटन होगा। सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन स्पेशल के रूप में इसे रांची से पटना के लिए चलाया जाएगा, जबकि बुधवार से यह ट्रेन पटना से रांची और रांची से पटना के बीच नियमित रूप से चलेगी।इधर, पटना से सोमवार सुबह सवा चार बजे ट्रेन रैक को रांची भेजा गया। यह ट्रेन मंगलवार को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी, इसके बाद इस ट्रेन का 28 से नियमित परिचालन होगा। इस ट्रेन में बुकिंग चालू हो गयी है। बुधवार से पटना से यह ट्रेन सुबह 7 बजे खुलेगी और दोपहर बाद एक बजे रांची पहुंचेगी। जबकि रांची से शाम 4.15 बजे खुलेगी और रात 10.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वंदे भारत हफ्ते में छह दिन ही चलेगी। वही आपको बताते चलें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल गाड़ी सं. 02439 बनकर रांची से 10.30 बजे खुलेगी। उसके बाद 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद होते हुए 17.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post