कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेेश

 कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेेश
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सावन के महीने में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो. वही बता दें कि जून को बकरीद है. वहीं, सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान रखते हुए सावन के महीने में यह ध्यान रखा जाए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो. 10 40 2152961503सीएम योगी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए जो जगह चिह्नित हैं, वहीं कुर्बानी होनी चाहिए. विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. वही आपको बताते चलें कि आगे सीएम योगी ने अफसरों से कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था भी कराई जाए. जहां पर भी श्रद्धालुओं के लिए खाद्य शिविर लगाए जाएं, kanwar yatraवहां सभी खाने वाली चीजों की गुणवत्ता की एक टीम जांच जरूर करे. सीएम योगी ने कहा है कि गांव हो या शहरी क्षेत्र, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए. बिजली की अनावश्यक कटौती की शिकायत न हो.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post