आज लखीसराय में गरजेंगे गृहमंत्री अमित शाह,विपक्षी एकता पर साधेंगे निशाना

 आज लखीसराय में गरजेंगे गृहमंत्री अमित शाह,विपक्षी एकता पर साधेंगे निशाना
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के लखीसराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह दो महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. शाह ऐसे समय में बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जब 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों का पटना में महाजुटान हुआ है. इसके बाद कहा जा रहा है कि अमित शाह के निशाने पर नीतीश कुमार की विपक्षी एकता होगी. वह विपक्षी एकता पर एक के बाद एक कई हमले कर सकते हैं.साथ ही अमित शाह लखीसराय में ललन सिंह पर भी हमलावर होंगे. बीजेपी नीतीश कुमार के सबसे करीबी कहे जाने वाले ललन सिंह को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है. Screenshot 2023 06 24 10 34 03 16 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12लखीसराय ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर का हिस्सा है. बीजेपी ललन सिंह को मुंगेर में मात देकर नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बताने की कोशिश करेगी कि बिहार में बिना बीजेपी की उसकी राजनीतिक हैसियत ज्यादा नहीं है. साथ ही वह ललन सिंह को भी सबक सिखाना चाहेगी.दरअसल, बीजेपी ये मानती है कि नीतीश के पाला बदलने में ललन सिंह की खास भूमिका रही है. ललन सिंह ने राबड़ी देवी के साथ मिलकर नीतीश के महागठबंधन में साथ जाने का प्लान तैयार किया था. Screenshot 2023 06 23 07 18 49 74 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12बीते मंगलवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी कहा था कि ललन सिंह के कहने पर ही नीतीश कुमार ने पाला बदला था. ललन सिंह अब दोबारा लोकसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे. अब ये संयोग कहें या बीजेपी की राजनीति. बीजेपी के नेता पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार से ज्यादा ललन सिंह पर हमलावर हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post