आज लखीसराय में गरजेंगे गृहमंत्री अमित शाह,विपक्षी एकता पर साधेंगे निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के लखीसराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह दो महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. शाह ऐसे समय में बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जब 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों का पटना में महाजुटान हुआ है. इसके बाद कहा जा रहा है कि अमित शाह के निशाने पर नीतीश कुमार की विपक्षी एकता होगी. वह विपक्षी एकता पर एक के बाद एक कई हमले कर सकते हैं.साथ ही अमित शाह लखीसराय में ललन सिंह पर भी हमलावर होंगे. बीजेपी नीतीश कुमार के सबसे करीबी कहे जाने वाले ललन सिंह को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है. लखीसराय ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर का हिस्सा है. बीजेपी ललन सिंह को मुंगेर में मात देकर नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बताने की कोशिश करेगी कि बिहार में बिना बीजेपी की उसकी राजनीतिक हैसियत ज्यादा नहीं है. साथ ही वह ललन सिंह को भी सबक सिखाना चाहेगी.दरअसल, बीजेपी ये मानती है कि नीतीश के पाला बदलने में ललन सिंह की खास भूमिका रही है. ललन सिंह ने राबड़ी देवी के साथ मिलकर नीतीश के महागठबंधन में साथ जाने का प्लान तैयार किया था. बीते मंगलवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी कहा था कि ललन सिंह के कहने पर ही नीतीश कुमार ने पाला बदला था. ललन सिंह अब दोबारा लोकसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे. अब ये संयोग कहें या बीजेपी की राजनीति. बीजेपी के नेता पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार से ज्यादा ललन सिंह पर हमलावर हैं.