आज मणिपुर में होंगे राहुल गांधी,कांग्रेस का दावा-हिंसा में मारे गए 200 से ज्यादा लोग
मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा में चपेट में झुलस रहा है और वहां पर शांति प्रयासों की कई कोशिशें ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकी हैं. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्वोत्तर राज्यों में आज गुरुवार सुबह मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से रवाना हो गए. अपने इस दौरे के दौरान कांग्रेस नेता जातीय हिंसा की वजह से विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मुलाकात करने जाएंगे. साथ ही वहां पर कई सिविल सोसाइटी के लोगों से भी बातचीत करेंगे. कांग्रेस का दावा है कि मणिपुर में जारी हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्षी एकता की कवायद को लेकर विरोधी दलों की अगली बैठक 14 जुलाई होगी. फिलहल इस बैठक के लिए शिमला को चुना गया है लेकिन आगे चलकर स्थान में बदलाव भी हो सकता है और बैठक जयपुर में हो सकती है. सूत्रों की मानें तो स्थान को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इस बार बैठक की अगुवाई कांग्रेस पार्टी करेगी. इससे पहले विपक्षी एकता दलों की बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी मेजबानी की थी.