बिहार में आज झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना,9 जिलों के लिए अलर्ट जारी

 बिहार में आज झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना,9 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Sharing Is Caring:

आज से अगले तीन दिनों तक राज्य के सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. पटना मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने के आसार हैं. पूरे दिन बद्री नुमा मौसम रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में भी गिरावट होगी. कई जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.बिहार के नौ जिलों में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भागलपुर, बांका, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. monsoon rain updates it will rain soon in up bihar meteorological department told when will you get 1657941157लोगों को उचित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है. राज्य के लगभग सभी जिलों में सतही हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. कहीं-कहीं झोंके के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.राज्य के सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बुधवार को वर्षा हुई लेकिन प्रमुख रूप से 13 शहरों में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. पूर्वी चंपारण में 62 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तो बांका जिले में 48.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.weather update jammu kashmir rainfall forecast latest news 1680355775 इसके अलावा किशनगंज में 45.2, मधेपुरा में 45.4, भागलपुर में 45.0, खगड़िया में 35.8, सुपौल में 34.6, दरभंगा में 32, अररिया में 30, जमुई में 28.5, पूर्णिया में 27.0, कटिहार में 26.3 और मुंगेर में 26.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में हल्की वर्षा हुई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post