संसद के मानसून सत्र में पेश हो सकता है यूसीसी बिल,3 जुलाई को बुलाई गई बड़ी बैठक
संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो सकता है. सत्र 10 अगस्त तक चल सकता है. मानसून सत्र नए संसद भवन में हो सकता है. वही बता दें कि 17 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी समेत सभी पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा के फ़्लोर लीडर मौजूद रहेंगे. हालांकि आपको बताते चलें तो एनडीए के फ़्लोर लीडर की बैठक 17 जुलाई की शाम को होगी. इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस, जेडीयू से ललन सिंह, असम गण परिषद से बीरेन वैश्य समेत एनडीए के सभी फ़्लोर लीडर हिस्सा लेंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि संसद का 18 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए काफी अहम रहेगा. इस दौरान राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे. सरकार जहां महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराना चाहती है, वहीं विपक्ष अग्निपथ योजना, बेरोजगारी व मंहगाई, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. वही दुसरी तरफ बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. सरकार जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में ही इसे पेश कर सकती है. संसद की एक स्थायी समिति ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर अलग-अलग पक्षों और हितधारकों के विचार मांगने के लिए लॉ पैनल की ओर से जारी नोटिस कर 3 जुलाई को लॉ कमीशन और कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया है.