गदर 2 के लिए मैं निकला गड्डी लेके’गाना होगा रीक्रिएट,मेकर्स ने किया खुलासा

 गदर 2 के लिए मैं निकला गड्डी लेके’गाना होगा रीक्रिएट,मेकर्स ने किया खुलासा
Sharing Is Caring:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्मों के लिए उनके फैंस के बीच अलग ही दीवानापन देखने को मिलता है. इसी बीच सनी और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. बीते दिन ‘गदर 2’ का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज किया गया. हालांकि ये गाना गदर का ही गना है जिसे रीक्रिएट किया गया है. गाने में पुरानी गदर की झलके भी दिखाई गई हैं.उड़ जा काले कावा’ के बाद अब मैं निकला गद्दी लेके  को भी मेकर्स रीक्रिएट करने जा रहे हैं. maxresdefault 6इस बात पर अनिल शर्मा ने पक्की मुहर लगा दी है. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 को लेकर बात की. अनिल शर्मा के मुताबिक अक्सर फिल्मों में फॉक सॉन्ग लिए जाते हैं, लेकिन यह पहला गाना है जिसपर फॉक सॉन्ग बने हैं. राजस्थान नें हर जगह से गाना बजाया जाता है. ये उत्तम सिंह और आनंद बक्शी के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है.फिल्म डायरेक्टर की मानें तो पुराने गानों को रीक्रिएट करना का मतलब है पुरानी यादों के झूले में झूलना. maxresdefault 5ये गाना अनिल जमता को डेडिकेट करना चाहते हैं. उनका कहना है कि यह गाना उनका नहीं है बल्कि ये गाना पब्लिक का है और वह इस गाने का आनंद ले रही है. बता दें, पर्दे पर फिर से तारा और सकीना को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. वहीं मेकर्स फिल्म की टीजर पहले ही रिलीज कर चुके हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post