राजस्थान में आने वाली हैं 5 हजार से अधिक नौकरियां,10वीं पास के लिए भी मौका
राजस्थान में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां आने वाली हैं. सीएम गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य में पशु परिचारक के कुल 5 हजार 934 पदों को भरा जाएगा. ये पद सीधी भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरे जाएंगे. वहीं राज्य में कई जिलों में जल्द ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि विभाग भी खोले जाएंगे. इस पर भी सीएम ने स्वीकृति दे दी है.पशुपालन विभाग के तहत होने वाले परिचारक पदों पर अब 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं. पहले इस पद के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई थी, जिसे अब मैट्रिक पास कर दिया गया है. वहीं 45 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खोले जाने वाले कृषि विभाग में भी 45 कृषि लेक्चरर के पद भी भरे जाएंगे. इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है.बता दें कि राज्य के विभिन्न नगर निगमों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sos.rajasthan.gov.in के जरिए 19 जुलाई तक आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.