शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव के विरोध को लेकर बीजेपी 13 जुलाई को करेगी विधानसभा मार्च
राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों के शनिवार को मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले वह मार्च करते हुए लगभग 11.30 बजे डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चौराहे पर बैनर-पोस्टर के साथ बैठ गये। पुलिस ने उन्हें चौराहे से हटने को कहा। जब वह नहीं हटे तो 1.30 ब के आसपास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोट आईं। वही बता दें कि डाक बंगला चौराहे से हटाए जाने के बाद तमाम अभ्यर्थी राजद कार्यालय पहुंचे। राजद कार्यालय के बाहर घंटों नारेबाजी की। वहां से भी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ कर हटाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिपांकर गौरव ने बताया कि हम राजभवन जाने के लिए गांधी मैदान से मार्च करते हुए निकले थे। शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें बेरहमी पीटा। महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। जब तक डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगादरअसल आपको बताते चलें कि अभ्यर्थी डाक बंगला के आसपास रहे मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थी को डाकबंगला चौराहे से तो हटा दिया, लेकिन वह चौराहे के इधर उधर ही मौजूद रहे। अभ्यर्थी एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, बंदर बगीचा आदि इलाकों में काफी देर तक मौजूद रहे। लाठीचार्ज के दौरान एक अभ्यर्थी बेहोश भी हो गया।