सुनक के देश से आया 30000 करोड़ का Gift भारत में देगा हजारों नौकरी

 सुनक के देश से आया 30000 करोड़ का Gift भारत में देगा हजारों नौकरी
Sharing Is Caring:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा को खत्म हुए कुछ ही दिन बीते हैं कि उसकी गूंज ब्रिटेन यानी यूनाइटिड किंगडम तक पहुंच गई. ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिषी सुनक के देश से देश भारत को 30 हजार करोड़ रूपये का तोहफा भी आ गया. ये तोहफा है सेमीकंडक्टर इंवेस्टमेंट का है. हालांकि आपको बता दें कि ब्रिटिश फर्म सेमीकंडक्टर का प्लांट ओडिशा में लगाने में का विचार कर रही है. इससे पहले अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी ने गुजरात के सांणद में प्लांट लगाने का ऐलान किया है. rsai saunakaआइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यूके कौन सी कंपनी है जो ओडिशा में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. वही बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि यूके स्थित एक कंपनी ओडिशा के गंजम जिले में एक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की प्लानिंग कर रही है. जिसमें कहा गया है कि पहले फेज में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. rishi siuवही आपको बताते चलें कि यूके बेस्ड एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप की भारतीय यूनिट एसआरएएम एंड एमआरएएम टेक्नोलॉजीज एंड प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए 26 मार्च को राज्य सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया था. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि कंपनी के अधिकारियों ने इसके अध्यक्ष गुरुजी कुमारन स्वामी के नेतृत्व में जिले के छत्रपुर के पास कुछ शहरों का दौरा किया और फिर गुरुवार को छत्रपुर में जिला प्रशासन के साथ बैठक की है

Comments
Sharing Is Caring:

Related post