CM शिवराज ने दी जनसेवा मित्र के दूसरे चरण की सौगात,ट्रेनिंग के साथ युवाओं को मिलेगा अब पैसा

 CM शिवराज ने दी जनसेवा मित्र के दूसरे चरण की सौगात,ट्रेनिंग के साथ युवाओं को मिलेगा अब पैसा
Sharing Is Caring:

युवाओं के विकास, कौशल उन्नयन, रोजगार के लिए बढ़े हुए कदमों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक पहल और की है. युवाओं को रोजगार और कौशल विकास देने की मंशा के साथ मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम का दूसरा चरण रविवार को शुरू किया गया है. सीखो और कमाओ की तर्ज पर शुरू किए गए इस प्रोग्राम में युवाओं को छह महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हर माह आठ हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. योजना में शामिल होने के लिए युवा 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. shivraj singh chauhanवही आपको बताते चलें कि दुनियाभर की इकलौती और अभिनव सीखने के साथ कमाई वाली इस योजना में अब कुछ जनसेवा मित्रों को और जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू कर दी गई है. 18 से 29 वर्ष के ऐसे युवाshivraj singh chouhan madhya pradesh cm 1623220727, जिन्होंने स्नातक डिग्री हासिल की है, जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है, वे इस योजना से जुड़ सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई तक जारी रहेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post