पंजाब में हर महीने मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली-CM भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में हर महीने लोगों को 300 यूनिट फ्री में बिजली दी जा रही है. साथ ही पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की देनदारियों का भी निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये की बिजली बोर्ड की सब्सिडी का भी भुगतान कर दिया है. अपने कार्यकाल में बिजली के बिल के जीरो आने को लेकर सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पिछले एक साल से 90 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं के घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है. साथ ही बिजली फ्री देने के दौरान हमारी सरकार ने PSPCL को भी घाटे में नहीं रखा है. हमने बिजली विभाग की सभी देनदारियों को भी चुका दिया है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब पंजाब में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलना शुरू हो गया है. पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को 8 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली मिल रही है.