एनसीपी नेताओं संग पवार की बैठक जारी,NCP के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे अजित
अजित पवार की ओर से एनसीपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जयंत पाटिल आज शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं. वही बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार आज अपने ऑफिस का उद्घाटन करने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि A/5 BUNGLOW में अजित पवार गुट वाली एनसीपी का पहला दफ्तर होगा. वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक हालात के बीच कांग्रेस ने आज मंगलवार को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन और एकनाथ शिंदे सरकार में अजित पवार बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल हो गए हैं. बैठक कांग्रेस के विधायी दल के नेता बालासाहेब थोराट ने बुलाई है. थोराट पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस अब विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है, ऐसे में विपक्ष का दर्जा उस मिलनी चाहिए. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कल कहा कि उन्हें फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार का हिस्सा है या फिर वह अब भी विपक्ष में ही है. मेरे ऑफिस को अब तक पार्टी में टूट को लेकर कोई याचिका नहीं मिली है.