बारिश नहीं झेल सकी सड़क,दिल्ली के जनकपुरी में 10 फीट धंसी,पाइपलाइन लीकेज की वजह से हुई घटना

 बारिश नहीं झेल सकी सड़क,दिल्ली के जनकपुरी में 10 फीट धंसी,पाइपलाइन लीकेज की वजह से हुई घटना
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर से लगातार सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जहां अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इसे देखते हुए इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बुधवार, 5 जुलाई 2023 को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क का एक बड़ा हिस्सा अप्रत्याशित रूप से धंस गया. सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि यह घटना व्यस्त समय से पहले हुई थी. किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.19 04 2018 rural roadदिल्ली जल बोर्ड की कई पाइपलाइन इसके अन्दर से जाती हैंं, और उसमें हुई लिकेज की वजह से ये घटना हुई है. यह सड़क पीडब्ल्डी के अन्दर आती है. फिलहाल तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है. हालांकि किसी तरीके के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।19 11 2021 road12 22220689 मगर सुरक्षा के लिहाज से धंसी हुई सड़क को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post