PM मोदी का मिशन पूर्वांचल,अपने सियासी किले को दुरुस्त करने के लिए BJP ने बनाया ये प्लान

 PM मोदी का मिशन पूर्वांचल,अपने सियासी किले को दुरुस्त करने के लिए BJP ने बनाया ये प्लान
Sharing Is Caring:

बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक तरफ यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मसले पर देश में माहौल बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का मूड भापने में लगे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी तूफानी दौरे पर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ निकल रहे हैं. सबसे अहम यूपी है, जहां वह गोरखपुर और वाराणसी में रुकेंगे और विकास की सौगात से नवाजेंगे.सियासत में कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलता है और यूपी का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है. 387680 366203 narendra modi with amit shaऐसे में पीएम मोदी अभी से ही पूर्वांचल को मजबूत करने में जुट गए हैं. पीएम मोदी का ये दौरा कैसे गोरखपुर से वाराणसी होते हुए लखनऊ और फिर दिल्ली की राजनीति के लिए अहम है, वो यहां समझते हैं.पीएम मोदी आज और कल मैराथन दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जाएंगे. 7 जुलाई यानी आज मोदी गोरखपुर और वाराणसी जाएंगे. गोरखपुर जो कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है, यहां पीएम मोदी गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. देश में अभी से बन रहे चुनावी माहौल के लिहाज से पीएम मोदी की यह विजिट काफी अहम है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post