PM मोदी आज करेंगे तेलंगाना का दौरा,6100 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

 PM मोदी आज करेंगे तेलंगाना का दौरा,6100 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी आज दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. अपने इस यात्रा की शुरुआत वो तेलंगाना से करेंगे. वह वांरगल को 6100 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पीएम मोदी की आगवानी नहीं करेंगे.पीएम मोदी इस सात महीने में तीसरी बार तेलंगाना की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी जनवरी और अप्रैल में तेलंगाना के दौरे पर गए थे. वारंगल के रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं वारंगल के लिए रवाना हो रहा है. यहां हम 6100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे.pm narendra modi 5 इसमें सड़क से लेकर रेलवे तक के कार्य शामिल हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि चुनावी साल में राजनीतिक दल अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए हैं. कांग्रेस जहां अलग-अलग राज्यों में गुटबाजी की समस्या से पार पाने के लिए एक्शन मोड में है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी संगठन के स्तर पर कोई कमजोर कड़ी नहीं छोड़ना चाहती. केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रही बीजेपी भी राज्यों के संगठन की धार तेज करने की कवायद में जुटी है. दरअसल आपको बताते चलें कि बीजेपी ने झारखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं. झारखंड में बीजेपी ने आदिवासी कार्ड चल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं पंजाब में पार्टी की कमान कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ को सौंपी है. आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जी किशन रेड्डी तेलंगाना बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post