न्यायालय का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है-विजय सिन्हा का राहुल गांधी पर तीखा हमला

 न्यायालय का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है-विजय सिन्हा का राहुल गांधी पर तीखा हमला
Sharing Is Caring:

पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उच्च न्यायालय के फैसले के बाद पटना में जुलूस और प्रदर्शन निकालने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि न्यायालय का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है। देश की जनता जानती है कि प्रयागराज उच्च न्यायालय द्वारा तत्कालीन कांग्रेस के मुखिया और देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दिए जाने पर देश में इमरजेंसी लगा दिया गया था। congress protestsसंवैधानिक संस्थाओं का दमन एवं अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. अदालत ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. यानी कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता बहाल नहीं होगी और यह सजा बरकरार रहेगी. वही बता दें कि गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. rahul gandhi 18राहुल के इस बयान के खिलाफ ही गुजरात हाईकोर्ट में पूर्णेश मोदी ने याचिका दायर की थी, जिस पर लंबी सुनवाई चली थी. दरअसल आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है. समर्थक यहां राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही संघर्ष में उनके साथ होने की बात कर रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post