RJD से दूर हो रहे है सीएम नीतीश,एनडीए में फिर हो सकती है वापसी,जीतन राम मांझी ने कयासों को दी हवा

 RJD से दूर हो रहे है सीएम नीतीश,एनडीए में फिर हो सकती है वापसी,जीतन राम मांझी ने कयासों को दी हवा
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी तैयारी कर रही हैं। एक ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए तो दूसरी और नीतीश कुमार के प्रयास से विपक्षी दलों की दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने की मुहिम जोरों पर है। बीच पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज हो गई है आरजेडी और नीतीश कुमार के बीच दूरी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की ओर कदम बढ़ा सकते हैं? नीतीश कुमार से हाल ही में अलग हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन कयासों को हवा दे दी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि पटना में चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद हैं. बैठक में चिराग को एनडीए में शामिल होने को लेकर कोई भी फैसला लेने को अधिकृत कर दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “यह हमारा पुराना घर है. हम दोनों ने मुलाकात की हैं, हम जब भी मिलते हैं तो अच्छी बात होती है. रामविलास पासवान और बीजेपी ने हमेशा लोगों को खुश रखने का काम किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है। 24 09 2021 manjhi 22050095हालांकि चिराग पासवान ने स्वीकार किया किया नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही एनडीए में जाने पर भी चर्चा हुईं हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में फिर से जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post